• 08/08/2024

7th Pay Commission: कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी, DA- DR में होने वाली है बढ़ोत्तरी, जानें पूरी डिटेल

7th Pay Commission: कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी, DA- DR में होने वाली है बढ़ोत्तरी, जानें पूरी डिटेल

Follow us on Google News

केंद्रीय कर्मचारियों को जल्दी ही बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (dearness Allowance) बढ़ने का इंतजार खत्म होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी सरकार सितंबर के पहले सप्ताह में DA (dearness Allowance) में बढ़ोत्तरी का ऐलान कर सकती है।

इससे पहले इस साल मार्च 2024 में केंद्र सरकार ने 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया था। जिसके बाद महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी का 50 फीसदी हो गया था। केंद्र सरकार ने बढ़े हुए भत्ते को जनवरी 2024 से लागू किया था।

माना जा रहा है कि केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए DA और पेंशनभोगियों के लिए डियरनेस रिलीफ (DR) में 4 फीसदी का इजाफा कर सकती है। DA में बढ़ोत्तरी की गणना अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के आधार पर होती है।

क्या मर्ज होगा बेसिक पे और DA

मार्च में 4 फीसदी बढ़ोत्तरी के साथ DA 50 फीसदी हो गया है। इससे माना जा रहा था कि सरकार डीए को बेसिक सैलरी के साथ मर्ज कर सकती है और डीए की शुरूआत 0  प्रतिशत के साथ दोबारा किया जाएगा। लेकिन सरकार ने साफ संकेत दे दिया है कि ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला।

बेसिक पे के साथ डीए को मर्ज करने  की खबरों पर विराम लगाते हुए वित्त मंत्रालय के एक सीनियर अफसर ने कहा कि 5वें वेतन आयोग (5th Pay Commission) ने DA को बेसिक सैलरी के साथ मर्ज (विलय) करने का सुझाव दिया था। हर बार जब कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (Consumer Price Index) बेस इंडेक्स से 50 फीसदी तक ऊपर पहुंचता है तो पिछले पे कमीशन द्वारा इसे मर्ज कर दिया जाता है। इसीलिए फरवरी 2004 में 50 प्रतिशत DA पहुंचने पर इसे बेसिक के साथ मर्ज कर दिया गया और फिर 0 से शुरू किया गया।

छठे पे कमीशन (6th Pay Commission) ने DA को बेसिक के साथ मर्ज नहीं करने की सिफारिश की थी। उसके बावजूद महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी के 50 फीसदी से ऊपर पहुंच गया था।