- 19/10/2022
3 दिन में लगातार तीसरा रेप कांड: इंस्टाग्राम पर की दोस्ती, फिर किया दुष्कर्म, खून से लथपथ छोड़ फरार आरोपी
उत्तर प्रदेश सम्मेद राजधानी लखनऊ में महिलाओं के साथ अपराध व रेप की वारदात की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इससे कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. राजधानी में लगातार तीसरे दिन भी फिर रेप कांड का मामला सामने आया है.
दरअसल, पूरा मामला गोमती नगर के लोहिया पार्क का है. यहां मंगलवार सुबह एक 15 साल की लड़की के साथ उसके 20 वर्षीय दोस्त ने दुष्कर्म किया. नाबालिग युवती बेहोशी की हालत मिली, जिसके बाद परिजनों ने उसे झलकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी विद्या सागर कुशवाहा ने बेटी से रेप के बाद खून से लथपथ छोड़ दिया. वह किसी तरह घर पहुंची और अपनी बड़ी बहन को आपबीती सुनाई.
बताया जा रहा है कि लड़की से युवक का परिचय सोशल मीडिया साइट्स इंस्टाग्राम पर हुआ था. लड़की के माता-पिता ने इसकी शिकायत गोमती नगर थाने में की. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को चंद घंटे में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने रेप कांड का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी विद्यासागर कानपुर देहात का रहने वाला है.
इसे भी पढ़ें: ट्यूशन से लौट रही छात्रा के साथ ऑटो ड्राइवर ने किया बलात्कार, वारदात के बाद चौराहे पर फेंका
गौरतलब है कि बीते 3 दिनों में रेप का यह तीसरा मामला है. इसके पहले बीते शनिवार की रात ट्यूशन पढ़ाने वाली एक युवती के साथ ऑटो रिक्शा चालक समेत दो लोगों ने गैंगरेप किया था. इसके अलावा गोमती नगर थाना क्षेत्र में ही बीते रोज आश्रम में एक 52 वर्षीय महिला के साथ 4 लोगों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. दोनों मामलों में फिलहाल आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: आश्रम में महिला के साथ गैंगरेप, पहले किया बेहोश फिर चार लोगों ने किया दुष्कर्म, महंत समेत 4 पर FIR दर्ज
इसे भी पढ़ें: 7 वर्षीय मासूम के साथ युवक ने की दरिंदगी, चाऊमीन खिलाने के बहाने पड़ोसी ने किया रेप