- 23/10/2022
VIDEO: अब ट्रेन के स्लीपर कोच में नमाज अदा करने का वीडियो वायरल, लोगों ने जताई आपत्ति


उत्तर प्रदेश से बीते कुछ महीने पहले सार्वजनिक जगहों पर नमाज अदा करने का वीडियो को वायरल हुआ था. ऐसे में एक बार फिर प्रदेश की कुशीनगर जिले से ट्रेन में नमाज अदा करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो को लेकर कर दावा किया जा रहा है कि सत्याग्रह एक्सप्रेस 15273 का है. जिसमें ट्रेन के स्लीपर कोच के गलियारे में कुछ लोग नमाज अदा कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि खड्डा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन खड़ी थी. इसी दौरान लोग नमाज पढ़ने लगे. वहीं कोच के गैलरी ने नमाज पढ़ने से कुछ अन्य यात्री परेशान भी होते दिखे.
अब ट्रेन के स्लीपर कोच में नमाज अदा करने का वीडियो वायरल, लोगों ने जताई आपत्ति pic.twitter.com/jKUpchHNb5
— www.thetathya.com (@ThetathyaC) October 23, 2022
वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करके लिखा जा रहा है कि लोगों का रास्ता रोककर नमाज पढ़ी जा रही है. जिस पर लोग आपत्ति जता रहे हैं. वीडियो को लेकर यह भी बताया जा रहा कि इसी ट्रेन में बीजेपी के एक पूर्व विधायक भी यात्रा कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने यह वीडियो बना लिया.