- 27/12/2022
पुतिन के आलोचक सांसद सहित दो रूसी नागरिकों की ओडिशा के होटल में रहस्यमय मौत
ओडिशा के एक होटल में रूसी सांसद समेत दो रूसी नागरिकों की मौत का मामला सामने आया है। दो दिन के भीतर रुस के दो नागरिकों की मौत से हड़कंप मच गया है। मृतक सांसद ने कुछ दिन पहले ही यूक्रेन युद्ध को लेकर पुतिन की आलोचना की थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ओडिशा के रायगडा जिले के एक होटल में पावेल एंटोव और व्लादिमीर बिडेनोव की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक 65 वर्षीय पावेल एंटोव का शव शनिवार को होटल के बाहर खून से लथपथ मिला था। पुलिस इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही है। पुलिस का कहना है कि उसी होटल में एंटोव के मित्र व्लादिमीर बिडेनोव 22 दिसंबर को मृत पाए गए थे। वे होटल की पहली मंजिल पर अपने रुम में बेहोशी की हालत में पाए गए थे। एंटोव कथित तौर पर अपने दोस्त की मौत के बाद उदास थे।
व्लादिमीर बिडनोव की मौत के दो दिन बाद पावेल की होटल की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि इससे पहले रुस में भी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आलोचकों की इसी तरह से मौत हुई थी। पावेल एंटोव रुस में सांसद था। उन्होंने हाल ही में यूक्रेन पर रुसी हमलों को लेकर आलोचना की थी और एक संदेश भी भेजा था। बाद में आई कुछ रिपोर्टों के मुताबिक पावेल ने अपना बयान वापस ले लिया था।
इसे भी पढ़ें: पत्नी शराब, नॉनवेज और गुटखा खाने की है आदी, पति पहुंचा हाईकोर्ट, जानिए न्यायालय ने क्या कहा
इसे भी पढ़ें : बड़ा खुलासा: सुसाइड नहीं हत्या हुई थी सुशांत सिंह राजपूत की, शरीर पर थे चोट के कई निशान, पोस्टमार्टम में मौजूद कर्मचारी का दावा