• 08/01/2023

BIG Accident: दो बसों में जोरदार टक्कर, 40 की मौत 87 घायल

BIG Accident: दो बसों में जोरदार टक्कर, 40 की मौत 87 घायल

अफ्रीकी देश सेनेगल में रविवार को एक बड़े सड़क हादसे में दो बसों की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि हादसे में 40 लोगों की मौत हो गई वहीं 87 लोग घायल हो गए। राष्ट्रपति ने हादसे पर 3 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।

रविवार सुबह-सुबह 3:15 बजे केन्द्रीय सेनेगल के कैफरीन में यात्रियों से भरी दो बसें आपस में टकरा गई। हादसे के बाद घायलों को कैफरीन के अस्पताल और चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। जिसके बाद मलबे और दुर्घटना ग्रस्त बसों को हटाया गया तब जाकर यातायात सामान्य हो सका।

लोक अभियोजक शेख डिएंग ने स्थानीय मीडिया को बताया कि शुरुआती जांच में पता चला एक बस का टायर फट गया था, जिसकी वजह से बस ने अपना संतुलन खो दिया और सामने से आ रही बस से जा टकराई। राष्ट्रपति सॉल ने ट्वीट कर कहा, “मैं इस दुखद सड़क दुर्घटना से बहुत दुखी हूं। मैं पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।”

इसे भी पढ़ें: India vs New Zealand के ODI मैच की इस दिन से शुरु होगी ऑनलाइन टिकट बुकिंग, रायपुर में खेला जाएगा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच, CSC के पदाधिकारियों की एसपी-कलेक्टर ने ली मीटिंग