• 12/01/2023

BREAKING: तहसीलदार और BEO पर गिरी गाज, शिकायत मिलते ही CM ने तत्काल हटाने का दिया आदेश, तो इसलिए हुई छुट्टी

BREAKING: तहसीलदार और BEO पर गिरी गाज, शिकायत मिलते ही CM ने तत्काल हटाने का दिया आदेश, तो इसलिए हुई छुट्टी

भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नायक के रोल में नजर आ रहे हैं। शिकायत मिलते ही सीएम ऑन दी स्पॉट फैसला ले रहे हैं। धमतरी जिला पहुंचे मुख्यमंत्री ने शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पहले मगरलोड तहसीलदार को हटाने का आदेश दिया। उसके बाद सीएम ने BEO को भी हटाए जाने का निर्देश दिया।

धमतरी जिले के कुरुद में भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। जिसमें प्रसिद्ध कथा वाचक जय किशोरी का प्रवचन चल रहा है। बताया जा रहा है कि बीईओ ने शिक्षकों को भागवत कथा सुनने का निर्देश दिया था। सीएम को इसकी शिकायत मिली । जिसके बाद सीएम ने DEO को निर्देश दिया कि BEO को तत्काल हटा दें।