- 29/06/2022
एलन मस्क ने टेस्ला में की बड़ी छटनी, एक ऑफिस भी किया बंद
एलन मस्क की टेस्ला में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी की गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी लगभग 200 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जिन कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है वे सभी ऑटोपायलट टीम के थे। इसके साथ ही टेस्ला ने कैलिफोर्निया में स्थित अपने एक ऑफिस को भी बंद कर दिया है।
ब्लूमबर्ग के अनुसार जिन लोगों को कंपनी ने बाहर निकाला है उनमें से ज्यादातर को प्रति घंटा काम करने के हिसाब से सैलेरी मिलती थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल ही में पिछले सप्ताह की तरह एलन मस्क ने वेतनभोगी कर्मचारियों में से 10% की कटौती करने की योजना की रूपरेखा तैयार की थी। वे प्रति घंटा नौकरियों में वृद्धि करने की प्लानिंग में हैं।
इसे भी पढ़ें : ईनामी नक्सली गिरफ्तार, विधायक सहित 2 राजनेताओं की हत्या में था शामिल, 39 लाख नगद बरामद
एलन मस्क की घोषणा के बाद टेस्ला ने वेतनभोगी कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है। चल रही छटनी की वजह से टेस्ला में कर्मचारियों की संख्या अब 3.5 फीसदी तक कम हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें : iPhone 13 खरीदने का सबसे अच्छा मौका, भारी छूट के साथ सबसे कम कीमत में मिल रहा
टेस्ला से छंटनी किए गए एक कर्मचारी इयान अब्शियर ने लिंक्डइन की एक पोस्ट में कहा था कि उन्होंने टेस्ला में सिर्फ दो सप्ताह ही काम किया था। अब उनका नाम कंपनी से छंटनी होने वाले कर्मचारियों की लिस्ट में शामिल हो गया है। एक अन्य टेस्ला कर्मचारी रॉबर्ट बेलोवोडस्कीज ने लिखा है कि उन्हें कहा गया था कि टेस्ला में पूर्णकालिक रूप से वापस आने के लिए उन्होंने जिस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए थे, उसे मौजूदा हायरिंग फ्रीज और 10% कर्मचारियों की कमी के कारण रद्द कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें : Realme TechLife Watch R100 की पहली सेल शुरू, इस कॉलिंग वॉच की जानिए कीमत और फीचर्स