- 03/03/2023
दर्दनाक हादसा: मजदूरों से भरी बस को ट्राला ने पीछे से मारी टक्कर, 8 की मौत..20 से ज्यादा घायल
हरियाणा के अंबाला में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई वहीं 20 से ज्यादा घायल हुए हैं। हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना तड़के 4 बजे पंचकुला-यमुनानगर नेशनल हाईवे 344 पर शहजादपुर के पास की है। बताया जा रहा है कि मजदूरों से भरी बस यूपी के बरेली से हिमाचल प्रदेश के बद्दी जा रहे थी। जैसे ही बस शहजादपुर के पास गांव कक्कड़ माजरा के पास पहुंची तो पीछे से एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्राला ने टक्कर मार दी। हादसे में 8 मजदूरों की मौत हो गई। जबकि 20 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं।
घटना की जानकारी लगते ही घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
इसे भी पढ़ें: OPS या NPS चुनने का अंतिम मौका, इस तारीख के बाद नहीं बढ़ेगी समय सीमा