- 03/07/2022
छत्तीसगढ़ की फिल्म एक्ट्रेस के साथ दुष्कर्म, स्क्रिप्ट राइटर ने साथियों की मदद से किया घिनौना कृत्य
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की एक एक्ट्रेस से गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि स्क्रिप्ट राइटर ने अपने साथियों के सहयोग से एक्ट्रेस के साथ दुष्कर्म किया। एक्ट्रेस की रिपोर्ट पर छत्तीसगढ़ के मस्तूरी थाना में आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। शिकायत दर्ज होने के बाद से सभी आरोपी फरार हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित एक्ट्रेस जांजगीर-चांपा जिले की रहने वाली है। काम के दौरान उसकी पहचान स्क्रिप्ट राइटर और मस्तूरी थाना क्षेत्र के रहने वाले नारायण साहू से हुई। नारायण एक फिल्म के प्रोडक्शन की तैयारी कर रहा है।
एक्ट्रेस ने अपनी शिकायत में कहा है कि साल 2021 में अपनी एक सहेली और नारायण साहू और साथी नारायण भोई के साथ शूटिंग के लिए रायपुर गई थी। वापसी के दौरान ज्यादा रात होने की वजह से सभी उनके साथ गांव चले गए। जहां नारायण साहू ने उन्हें अपने घर में रुकाया।
अभिनेत्री का आरोप है कि देर रात नारायण साहू और उसका साथी नारायण भोई ने उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलते ही नारायण भोई उसकी सहेली को जबरदस्ती ले जाकर दूसरे कमरे में बंद कर दिया। वहीं नारायण साहू ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता का आरोप है कि दूसरे दिन उसने अपने साथ हुई घटना की शिकायत पुलिस में करना चाहा तो आरोपी नारायण साहू ने उसे झांसे में लेकर शादी का वादा किया। आरोप के मुताबिक आरोपी के साथियों ने भी उसे एफआईआर नहीं करने के लिए समझाया।
आरोपी के झांसे में आकर पीड़िता उसके साथ लिव इन में रहने लगी। इस दौरान जब भी वजह शादी की बात करती तो आरोपी टाल मटोल करने लग जाता। आखिर में उसने शादी से इंकार कर दिया। जिसके बाद पीड़िता ने आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ मस्तूरी थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उधर शिकायत दर्ज होने के बाद सभी आरोपी फरार हैं।
इसे भी पढ़ें : स्कॉर्पियो को टक्कर मारते हुए पेड़ से जा टकराया ट्रक, 1 की मौत 8 घायल