- 04/07/2022
2 बच्चों की हत्या के बाद किसान पिता ने की खुदकुशी, 3 मौत से पसरा मातम
रायगढ़। रायगढ़ में एक किसान ने अपने 2 मासूम बच्चों की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम छा गया है।
मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम भुइयापारा में किसान नरेश गुप्ता अपने परिवार के साथ रहता था। रविवार दोपहर वह अपने 2 बच्चों 5 वर्षीय शौर्य और 3 वर्षीय पुत्री सिम्मी को साथ लेकर निकला। लेकिन देर तक वापस नहीं लौटा। शाम को पत्नी ने उसको तलाश करने भतीजे को भेजी। बताया जा रहा है कि जब वह तीनों को तलाशते-तलाशते डबरी के पास पहुंचा तो दोनों बच्चों का शव तैरता हुआ मिला।
इसे भी पढ़ें : शिंदे सरकार ने फ्लोर टेस्ट किया पास, 164 विधायकों का मिला समर्थन, विरोध में 99
वहीं वहां से कुछ दूरी पर नरेश का शव पेड़ पर लटकता हुआ मिला। जिसके बाद उसने घर में सबको इसकी जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। कुछ देर में पूरा गांव मौके पर पहुंच गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। देर शाम मौके पर पहुंची पुलिस ने नरेश के शव को नीचे उतारा और दोनों बच्चों के शव को भी डबरी से बाहर निकाला।
शव की तलाशी में पुलिस को नरेश के पास से किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। सभी के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। मामले में परिजनों का अभी बयान नहीं हो पाया है। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें : हिमाचल में बस खाई में गिरी, स्कूली बच्चों सहित 16 की मौत