- 04/07/2022
मां काली को सिगरेट पीते दिखाने पर बवाल, फिल्म मेकर बोले- क्या कन्हैया की हत्या के लिए नुपूर शर्मा को जिम्मेदार ठहराने वाला SC इन्हें जेल भेजेगा?


नई दिल्ली। पैगंबर मोहम्मद के अपमान का विवाद का मामला अभी थमा भी नहीं था कि हिन्दू देवी मां काली के पोस्टर ने फिर से नए विवाद को जन्म दे दिया है। फिल्म मेकर मणिमेकलाई की अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर जारी होते ही सोशल मीडिया में इस फिल्म का विरोध शुरु हो गया है। फिल्म के पोस्टर में हिन्दू देवी मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया है। वहीं उनके दूसरे हाथ में एलजीबीटी समुदाय का झंडा नजर आ रहा है।
सोशल मीडिया में जैसे ही फिल्म काली के पोस्टर को रिलीज किया गया। इसके खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़क उठा। बॉलीवुड फिल्म मेकर अशोक पंडित ने भी फिल्म के इस पोस्टर के खिलाफ आक्रोश जताते हुए ट्वीट किया है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”क्या सुप्रीम कोर्ट जिसने कन्हैयालाल की हत्या के लिए नुपुर शर्माको दोषी ठहराया था, अब एक फिल्म निर्माता के इस मामले को उठाएगा जिसने हिंदुओं की देवी मां काली को गाली दी है, उसे सलाखों के पीछे डालेगा। क्या UrbanNaxal गैंग और Lutyensmedia की बेगम इसकी निंदा करेंगी।”
Will the Supreme Court which blamed #NupurSharma for the killing of #kanahiyalal now take up this case of a filmmaker who has abused #HinduGoddess (Maa Kaali) and put her behind bars.
Will the begums of #UrbanNaxal gang & #Lutyensmedia condemn this. #ArrestLeenaManimekalai . pic.twitter.com/yo7r2otD8y— Ashoke Pandit (@ashokepandit) July 4, 2022
अशोक पंडित के ट्वीट पर सोशल मीडिया में प्रतिक्रियाएं आनी शुरु हो गई है। कृष्णानंद तिवारी ने लिखा,”सुप्रीम कोर्ट वामपंथी गठबंधन के जजों और टिप्पणियों के कारण इतना शर्मसार हो गया है। न्यायपालिका की सफाई और सुधार का समय आ गया है।”
जय श्री राम नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ”नहीं, मुझे लगता है कि SC केवल उस समुदाय का संज्ञान लेगा जो दंगों और पथराव में लिप्त है, पता नहीं ये क्या चाहते हैं, इनको चाहिए कि अब हिंदू उस स्तर तक नीचे गिरे और खुद निपटे।
”सौरभ कुमार मिश्रा नाम के एक यूजर ने लिखा, ”जो भी हिंदू देवी देवता को गलत तरीके से दिखाता है, उस पर हर जिले के हर थाने में केस करो।”
आपको बता दें कि बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता के बयान के बाद देश भर में जो दंगे और हिंसा हुए हैं उसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने नुपुर शर्मा को ही दोषी बताया है। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि नुपुर शर्मा को देशभर से माफी मांगनी चाहिए। उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या को लेकर भी नुपुर शर्मा को ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : 2 बच्चों की हत्या के बाद किसान पिता ने की खुदकुशी, 3 मौत से पसरा मातम