- 06/07/2022
अजमेर शरीफ दरगाह का खादिम है हिस्ट्रीशीटर, हत्या सहित 13 मामले हैं दर्ज, नुपूर शर्मा के सर पर रखा था इनाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार


अजमेर। ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को अजमेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सलमान चिश्ती ने बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपूर शर्मा की सर कलम करने पर इनाम रखा था। सलमान चिश्ती द्वारा भड़काउ वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट करने के 24 घंटे के भीतर अजमेर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद से उससे पूछताछ जारी है।
पुलिस के मुताबिक सलमान चिश्ती दरगाह थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट धमकी सहित एक दर्जन से ज्यादा मुकदमा दर्ज है। पुलिस का कहना है कि वह आदतन नशेड़ी है और नशे की हालत में ही उसने आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया है। उसके इस कारनामे के पीछे कौन लोग हैं पुलिस इसका पता लगा रही है।
आपको बता दें अजमेर की विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया था। जिसमें उसने बीजेपी की निलंबित नेता नुपूर शर्मा का गला काटने वाले को इनाम के तौर पर अपना घर और पैसे देने की बात कही थी। इस वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होते ही देश भर में हड़कंप मच गया था। मामले में आला अधिकारियों ने सलमान चिश्ती की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीम का गठन किया था। पुलिस टीम खादिम की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगहों पर दबिश देना शुरु किया। आखिरकार पुलिस ने देर रात उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
इसे भी पढ़ें : नुपूर शर्मा की गर्दन काटने वाले को इनाम में मकान और पैसे देने की घोषणा, अजमेर दरगाह के खादिम का वीडियो वायरल