• 01/11/2023

Mobile Hack: सीएम भूपेश बघेल का iPhone हैक! बोले- जांच के लिए भेजूंगा

Mobile Hack: सीएम भूपेश बघेल का iPhone हैक! बोले- जांच के लिए भेजूंगा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मोबाइल हैक हो गया है। ये आशंका खुद मुख्मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए व्यक्त की है। दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मोबाइल सुबह से ही बंद है। उन्होंने कहा कि चार्ज होने के बाद भी फोन चालू नहीं हो रहा है। कुछ तो गड़बड़ है। मोबाइल जांच के लिए भेजूंगा।

आपको बता दें टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा, असुद्दीन ओवैसी, शशि थरुर, पवन खेड़ा, प्रियंका चतुर्वेदी, अखिलेश यादव, टीएस सिंहदेव, राहुल गांधी के दफ्तर के कर्मचारियों सहित कई नेताओं के iPhone में थ्रेट अलर्ट आया था।

एप्पल द्वारा भेजे गए अलर्ट में कहा गया था, “Apple को लगता ​​है कि आपको स्टेट-स्पॉन्सर्ड अटैकर्स की ओर से निशाना बनाया जा रहा है जो आपकी रजिस्टर्ड Apple ID से जुड़े iPhone को रिमोटली हैक करने की कोशिश कर रहे हैं। ये अटैकर्स आपको निशाना आपकी पहचान या आपके काम की वजह से बना रहे हैं।”