• 14/11/2023

टनल में फंसे 40 मजदूरों के रेस्क्यू में आ रही परेशानियां, अब इस प्लान से मिलेगी कामयाबी

टनल में फंसे 40 मजदूरों के रेस्क्यू में आ रही परेशानियां, अब इस प्लान से मिलेगी कामयाबी

Follow us on Google News

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन टनल हादसे में फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए शुरु किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन को 50 घंटे से ज्यादा का समय बीच चुका है। लेकिन अभी भी कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सबसे बड़ी दिक्कत मलबा को हटाने में आ रही है। जितना मलबा हटाया जा रहा है ऊपर से उतनी मिट्टी गिर रही है।

रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए अब देहरादून से ऑगर ड्रिलिंग मशीन मंगाई जा रही है। इसके जरिए 900 एमएम का स्टील पाइप डाला जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक इस स्टील पाइप को अंदर डालकर रास्ता बनाया जाएगा ताकि मजदूरों को बाहर निकाला जा सके।

टनल के अंदर 40 मजदूर फंसे हुए हैं। इन्हें सुरक्षित निकालने के लिए लगातार तीन दिनों से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मजदूरों को पाइप के जरिए ऑक्सीजन भेजी जा रही है। इसके साथ ही खाने-पीने  का सामान भी पहुंचाया जा रहा है। अंदर फंसे मजदूरों से वॉकी टॉकी के माध्यम से संपर्क किया जा रहा है।

आपको बता दें ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत 4.5 किलोमीटर लंबी टनल बनाई जा रही है। इसके तहत उत्तरकाशी से यमुनोत्री धाम को जोड़ा जा रहा है।