- 17/11/2023
मतदान खत्म: छत्तीसगढ़ में 68 फीसदी से ज्यादा डाले गए वोट, जानें सबसे ज्यादा और सबसे कम मतदान कहां हुआ
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान आज समाप्त हो गया है। दूसरे चरण में आज 5 बजे तक 68.15 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि अभी अंतिम आंकड़ा आना बाकी है। इसलिए मतदान के प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हो सकती है। सबसे ज्यादा मतदान कुरुद विधानसभा में हुआ। यहां 82.60 वोट डाले गए। वहीं सबसे कम मतदान रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हुआ है। यहां 52.11 फीसदी ही वोट डाले गए।
वहीं मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हुआ। यहां शाम 5 बजे तक 71.16 फीसदी मतदान हुआ।