- 15/01/2024
Video: पायलट Indigo फ्लाइट के देरी से उड़ान का कर रहे थे ऐलान, दौड़कर आए यात्री ने कर दी पिटाई, और फिर..


इंडिगो (Indigo) एयरलाइन्स की फ्लाइट में पायलट के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यह वाक्या उस दौरान का है जब पायलट देरी से फ्लाइट के उड़ने का ऐलान कर रहा था। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पायलट से मारपीट करने वाले यात्री को घटना के बाद फ्लाइट से उतार दिया गया। पायलट से मारपीट करने वाले यात्री के खिलाफ इंडिगो ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। यात्री की पहचान साहिल कटारिया के रुप में हुई है।
मामला दिल्ली से गोवा जाने वाली फ्लाइट 6E 2175 का है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में फ्लाइट के अंदर यात्री बैठे नजर आ रहे हैं। सामने पायलट फ्लाइट के देरी से उड़ने की घोषणा कर रहा है। उसी दौरान पीले रंग की फुल आस्तीन की टीशर्ट पहने एक व्यक्ति दौड़ते हुए पायलट की तरफ जाता है और उसे मारता है।
इस घटना से घबराई एयर होस्टेस चिल्ला कर कहती है कि आप ऐसा नहीं कर सकते। इस दौरान दूसरे पैसेंजर का भी आक्रोश नजर आता है और कहते हैं कि हम कितनी देर से बैठे हैं, हम पागल हैं जो ऐसे बैठे हैं।
आपको बता दें यह फ्लाइट कई घंटे लेट थी। वहीं इंडिगो की ओर से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि उत्तर भारत में कम विजिबिलिटी और घने कोहरे की वजह से फ्लाइट के संचालन में दिक्कत हुई। इसकी वजह से हमला परिचालन प्रभावित रहा। हमारे स्टाफ ने यात्रियों को हवाई अड्डों पर सभी देरी और रद्दीकरण के बारे में बताया। हमने यात्रियों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किया। हमें अपने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है।
देखिए वीडियो
a passenger Hits #IndiGo Pilot Announcing Flight Delay… pic.twitter.com/c33VCUvIiz
— Mamta Gusain (@Mamtagusain5) January 15, 2024