• 15/01/2024

गैंगस्टर तपन सरकार गिरफ्तार, साथियों के साथ छिपा था फार्म हाउस में, एनकाउंटर की चर्चा के बीच कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस

गैंगस्टर तपन सरकार गिरफ्तार, साथियों के साथ छिपा था फार्म हाउस में, एनकाउंटर की चर्चा के बीच कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित गैंगस्टर तपन सरकार को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। तपन के साथ ही पुलिस ने उसके गिरोह के 5 और सदस्यों को भी राजधानी रायपुर के एक फार्म हाउस से गिरफ्तार किया है। एनकाउंटर की चर्चा के बीच दुर्ग पुलिस ने गैंगस्टर को जिला न्यायालय में पेश कर दिया है।

दरअसल 8 मार्च को भिलाई के खुर्सीपार में शुभम राजपूत नाम के एक युवक की हत्या हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सेवकराम को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। कई महीने बाद अचानक इस पूरे मामले में तपन सरकार की भी एंट्री हो गई। पुलिस की दलील है कि तपन सरकार के कहने पर ही आरोपी ने शुभम राजपूत की हत्या की थी।

पुलिस के मुताबिक शुभम राजपूत पहले तपन सरकार के लिए वसूली का काम करता था। बाद उन दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद आरोपी सेवकराम ने तपन सरकार के इशारे पर ही शुभम राजपूत की हत्या कर दी थी।

फार्म हाउस में साथियों के साथ छिपा था

इस हत्याकांड में गैंगस्टर तपन सरकार का नाम आने के बाद से वो फरार था। दो दिन पहले पुलिस को मुखबीर से जानकारी मिली कि गैंगस्टर राजधानी रायुपर के चंपारण में स्थित एक फार्म हाउस में अपने साथियों प्रभाष सिंह, विद्युत चौधरी, सतीश चंद्राकर, अन्नू दुबे और एक अन्य के साथ मौजूद है। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर सभी को गिरफ्तार कर लिया।

एनकाउंटर की चर्चा के बीच कोर्ट में पेश

तपन सरकार की गिरफ्तारी के बाद अफवाह उड़ने लगी कि पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है। एनकाउंटर की आशंका के चलते उसके परिवार के लोग सुबह से ही दुर्ग न्यायालय पहुंच गए थे। उधर तपन सरकार की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस भी सुबह से चुप्पी धारण किए हुए थी। पुलिस के आला अफसर मीडिया कर्मियों का फोन नहीं उठा रहे थे।

इन मामलों में था आरोपी

आपको बता दें तपन सरकार के ऊपर हत्या, हत्या का प्रयास, फिरौती, सहित कई मामले दर्ज हैं। प्रदेश के बहुचर्चित महादेव महार हत्याकांड मामले का मुख्या आरोपी था। महादेव महार हत्याकांड में तपन सरकार सजा काटने के बाद रिहा हुआ था।