- 06/04/2024
एक कमरे में 2 लाशें मिलने से सनसनी, घरवालों ने गर्लफ्रेंड और युवक को डांटा था…पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायपुर में प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली। युवक ने नाबालिग गर्लफ्रेंड के साथ फांसी लगा ली। एक ही फंदे पर दोनों की लाश लटकी हुई मिली है।
जानकारी के मुताबिक मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है। जहां एक कमरे में युवक और उसकी प्रेमिका की लाश फंदे पर लटकी मिली है। युवती के परिजनों ने दोनों की पिटाई की थी। इसके बाद उन्हें कमरे में बंद कर दिया गया था। इसी दौरान युवक और नाबालिग ने फांसी पर लटककर खुदकुशी कर ली।
इस घटना के बाद पुलिस ने युवती के परिजनों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका की मां, चाचा, बड़े पिता को पुलिस ने जेल भेज दिया है। परिजनों ने पूछताछ में घटनाक्रम का खुलासा हुआ है।