• 12/04/2024

शराब घोटाले में EOW और ACB की बड़ी कार्रवाई, महापौर एजाज ढेबर सहित इनके ठिकानों पर मारा छापा

शराब घोटाले में EOW और ACB की बड़ी कार्रवाई, महापौर एजाज ढेबर सहित इनके ठिकानों पर मारा छापा

छत्तीसगढ़ में 6 हजार करोड़ से ज्यादा के शराब घोटाला के मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने दूसरे दिन भी छापेमारी की। ईओडब्ल्यू की टीम ने अनवर ढेबर के भाई और रायपुर महापौर एजाज ढेबर के साथ ही अख्तर ढेबर और जुनैद ढेबर के घर पर भी दबिश दी। इसके साथ ही जांच एजेंसियों ने अनवर ढेबर के होटल वेनिंगटन में भी छापा मारा।

इससे पहले ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम ने कल रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई सहित 21 स्थानों पर छापा मारा था। इस दौरान 19 लाख रुपये कैश, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जब्त किया गया।

वहीं शराब घोटाला के मामले में गिरफ्तार किए गए एपी त्रिपाठी, अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को ईओडब्ल्यू ने आज कोर्ट में पेश किया। ईओडब्ल्यू पूछताछ के लिए कोर्ट से तीनों आरोपियों की रिमांड मांगी है।