- 03/06/2024
एग्जिट पोल के अनुमान से जमकर झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई पर


लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर आए एग्जिट पोल (Exit Polls) के अनुमानों के बाद सोमवार को शेयर मार्केट जमकर झूमा। प्री ओपनिंग के दौरान सेंसेक्स ने 2600 अंकों की लंबी छलांग लगाई। बीएसई 2,622 अंकों की बढ़त के साथ 76,583 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी में भी 807 अंकों के उछाल के साथ ही 23,337 के स्तर पर पहुंच गया।
दरअसल भारतीय शेयर बाजार में यह तेजी शनिवार को जारी एग्जिट पोल्स के अनुमान के बाद देखने को मिला। सभी एग्जिट पोल के आंकड़ों ने केन्द्र में एक बार फिर बीजेपी को बड़े बहुमत से विजयी बनाया है। लगभग 9 एग्जिट पोलों ने बीजेपी गठबंधन को 350 से ज्यादा सीटें दी है। वहीं टुडे चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल में 400 सीटें दी है।
आपको बता दें लोकसभा चुनाव का परिणाम मंगलवार 4 जून को सामने आएगा। सुबह 8 बजे से मतगणना का दौर शुरू होगा।