• 03/06/2024

फिल्मी स्टाइल से पुलिस ने मारा छापा, क्रिकेटर बनकर पहुंच गई जुए के अड्डे पर, और फिर..

फिल्मी स्टाइल से पुलिस ने मारा छापा, क्रिकेटर बनकर पहुंच गई जुए के अड्डे पर, और फिर..

छत्तीसगढ़ की राजधानी पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 2.30 लाख रुपये नगदी के साथ ही तकरीबन 10 लाख का सामान भी जब्त किया है।

दरअसल मंदिर हसौद पुलिस को जुए का बड़ा फड़ लगने की सूचना मिली थी। गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है, लिहाजा पुलिस जुआ के फड़ में छापा मारने के लिए क्रिकेट प्लेयर बन गई। सबसे पहले पुलिस जवान खिलाड़ी बनकर टूर्नामेंट में एंट्री लिए। फिर इसी दौरान क्रिकेटरों के भेष में ही पुलिस एक खेत में पहुंच गई जहां जुआ खेला जा रहा था। इससे पहले कि कोई समझ पाता, जवानों ने घेराबंदी कर सभी को दबोच लिया।

गिरफ्तार किए गए लोगों में में किशन लाल सिसोदिया, उरला रायपुर, राधेश्याम यादव, गुढ़ियारी, सचिन जैन आजाद चौक, रायपुर, हेमंत साहू, धरसीवां, अकबर नाथ धृतलहरे उरला, राजू साहू गुढियारी, शुभम साहू, खमतराई, रामायण सिंह, खमतराई, मोहित मनहरे, छेरीखेड़ी, ईश्वरदास मानिकपुरी, सिमगा, महेश्वर निषाद, धरसीवां, बलराम कोसरिया, टिकरापारा, दीपक आर कोसले खमतराई, अनिल वर्मा खरोरा, लक्ष्मीकांत वर्मा चन्द्रखुरी शामिल हैं।