- 30/06/2024
Breaking: कोहली-रोहित के बाद टीम इंडिया के इस स्टार क्रिकेटर ने भी T20 से लिया संन्यास, इमोशनल पोस्ट कर कही ये बात
टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप जीतने का जश्न पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस जश्न के बीच क्रिकेट फैंस के लिए मायूसी भरी खबर भी है। भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारुप को अलविदा कह दिया है। अब उनके बाद भारतीय टीम के ऑलराउंडर और सर जडेजा के नाम से मशहूर स्टार क्रिकेटर रविन्द्र जडेजा ने भी इंटरनेशनल टी20 से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। इससे पहले कल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कोहली और रोहित ने संन्यास की घोषणा की थी।
जडेजा ने संन्यास लिए जाने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी। जडेजा ने लिखा, “कृतज्ञता से भरे दिल के साथ, मैं टी20 अंतरराष्ट्रीय को अलविदा कहता हूं। गर्व के साथ दौड़ने वाले एक दृढ़ घोड़े की तरह, मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अन्य प्रारूपों में भी ऐसा करना जारी रखूंगा। टी20 विश्व कप जीतना एक सपने के सच होने जैसा था, मेरे टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का शिखर था। यादों, उत्साह और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद। जय हिन्द।”
इसे भी पढ़ें: Video: केदारनाथ में टूटा ग्लेशियर, बर्फीला तूफान देख लोगों की थमी सांसें
View this post on Instagram
टी20 इंटरनेशनल में जडेजा का करियर
रविंद्र जडेजा ने साल 2009 में भारतीय टीम में डेब्यू किया था। टी20 प्रारूप में उन्होंने 74 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हुए 127.16 के स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाए, वहीं 54 विकेट भी अपने नाम किए। टी20 वर्ल्ड कप में 2009 से 2024 तक उन्होंने 30 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 130 रन बनाए और विरोधी टीमों के 22 विकेट चटकाए। वहीं एशिया कप में उन्होंने 6 मैच खेले। इसमें उन्होंने 2 पारियों में 35 रन बनाए और 4 विकेट लिए।