• 21/07/2024

बिजली विभाग ने घरेलू उपभोक्ता को दिया ऐसा झटका, 4 करोड़ का बिल देखकर फटी रह गई आंखें

बिजली विभाग ने घरेलू उपभोक्ता को दिया ऐसा झटका, 4 करोड़ का बिल देखकर फटी रह गई आंखें

बिजली निगम की तरफ से मीटर रीडिंग और बिजली बिल बनाने में लापरवाही कि शिकायत आती रही है। जिससे उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा है। ऐसे ही एक मामले में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने एक उपभोक्ता को 4 करोड़ 2 लाख 31 हजार 842 का बिल भेजा है।जिसे देख उपभोक्ता के होश उड़ गए।

 

फिलहाल इस मामले में विद्युत निगम द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है।घबराए उपभोक्ता में इसकी शिकायत विद्युत निगम के अधिकारियों से की। साथ ही इसकी सूचना आरडब्ल्यूए को भी दी। इसके बाद विद्युत निगम मीटर रीडर की लापरवाही बताकर बिल को सही करने में जुटा है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना के बाद इस वायरस ने बढ़ाई चिंता, चपेट में आए नाबालिक की हुई मौत, अलर्ट हुआ स्वास्थ्य अमला

 

दरअसल मामला नोएडा के सेक्टर-122 के सी ब्लॉक में रहने वाले बसंत शर्मा से जुड़ा है। रेलवे कर्मचारी बसंत शर्मा को जुलाई में 4.02 करोड़ का बिजली बिल भेजा गया। फोन पर बिल का मैसेज आते ही बसंत चौंक गए।शिमला में प्रशिक्षण ले रहे बसंत ने आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी।साथ ही बिजली विभाग में भी शिकायत की।