- 10/08/2024
PM मोदी ने वायनाड लैंडस्लाइड से प्रभावित इलाकों का किया दौरा, पीड़ितों से मुलाकात कर हालातो का लिया जायजा

PM मोदी केरल के वायनाड दौरे पर पहुंचे। कन्नूर एयरपोर्ट पर सीएम विजयन और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी ने वायनाड में लैंडस्लाइड प्रभावित चूरलमाला, मुंडक्कई और पुंचिरीमट्टम इलाके का हवाई सर्वे किया। जिसके बाद प्रधानमंत्री सड़क के रास्ते लैंड स्लाइड प्रभावित इलाकों में पहुंचे। जहां उन्होंने हालात का जायजा लिया। और उनके इस दौरे के दौरान पीएम राहत शिविरों और अस्पतालों में लैंडस्लाइड पीड़ितों से मुलाकात भी किए। इसके बाद प्रधानमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक भी की।
बता दें कि पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर वायनाड स्थित कलपेट्टा में उतरा। जहां वे सबसे पहले जी.वी.एच.एस. स्कूल वेल्लारमाला गए। इस स्कूल में 582 छात्र थे, जिनमें से 27 लैंडस्लाइड के बाद लापता हैं। प्रधानमंत्री ने स्कूल में 15 मिनट बिताए। उन्होंने सीएम विजयन और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी से पूछा कि कितने बच्चों ने अपने परिवार को खोया है।
वहीं नेता विपक्ष राहुल गांधी ने वायनाड दौरे को लेकर PM मोदी का आभार जताया है। उन्होंने X पर पोस्ट किया है। जिसमें लिखा है कि PM के वायनाड जाने का फैसला अच्छा है। मुझे भरोसा है कि जब प्रधानमंत्री लैंडस्लाइड से हुई तबाही खुद देखेंगे, तो वह इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर देंगे। बता दें कि 30 जुलाई को हुए भूस्खलन में 400 से अधिक लोग मारे गए थे।