- 24/08/2024
बलौदाबाजार हिंसा: पुलिस का भिलाई में आधा दर्जन ठिकानों पर छापा, 5 युवक गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा के मामले में पुलिस ने दुर्ग जिले के भिलाई में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों का कनेक्शन बलौदाबाजार हिंसा से है।
जानकारी के मुताबिक दर्जन भर गाड़ियों में बलौदाबाजार पुलिस गुरुवार रात भिलाई पहुंची और खुर्सीपार थाना क्षेत्र के मिलावटपारा में दबिश दी। बलौदाबाजार पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान दुर्ग पुलिस की टीम भी मौजूद थी। यहां पुलिस ने दिनेश बांधे, योगेश नारंगे, हेमंत खूंट, लक्ष्मण सोनवानी और वीरेंद्र गायकवाड़ को गिरफ्तार किया है।
बलौदाबाजार पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए पांचों युवक बलौदाबाजार हिंसा में शामिल थे। जांच के दौरान मिले साक्ष्य के बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार किए गए युवक भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के समर्थक बताए जा रहे हैं। फिरहाल पुलिस इस बात की तस्दीक में लगी हुई है कि ये युवक देवेंद्र यादव के कहने पर बलौदाबाजार गए थे या फिर वे सतनामी समाज के आह्वान पर वहां पहुंचे थे।
आपको बता दें बलौदाबाजार पुलिस ने मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को भी गिरफ्तार किया है। वे अभी रायपुर जेल में बंद हैं।