- 31/08/2024
मुख्यमंत्री साय की पहल से ऐतिहासिक पर्यटन स्थल तक पहुंची बिजली, रोशन हुआ पर्यटन स्थल, सीएम कैंप में ग्रामीणों ने की थी मांग
रायगढ़: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पहल पर आम लोगों की सहूलियत के लिए ग्राम पंचायत बगिया में खोले गए मुख्यमंत्री कार्यालय कैंप में आमजनों की समस्याओं पर संज्ञान लेकर तत्काल निराकरण किया जा रहा है।
जिले के ऐतिहासिक पर्यटन स्थल कुरा गांव तक बिजली पहुंचाई गई है ग्रामीणों ने सीएम कैंप में मुख्यमंत्री से इसकी मांग की थी और इस मांग को अब सीएम ने पूरा कर दिया है। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के निर्देश पर लैलूंगा के ऐतिहासिक पर्यटन स्थल कुर्रा गुफा में विद्युतीकरण का पूर्ण कर लिया गया है।