• 29/07/2022

आसमान से टूटा कहर, आधा दर्जन मौत से गांव में पसरा मातम

आसमान से टूटा कहर, आधा दर्जन मौत से गांव में पसरा मातम

Follow us on Google News

द तथ्य डेस्क। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में आज दिल दहला देने वाली एक घटना में आसमान से टूटे कहर में पांच महिलाओं की मौत हो गई है। सभी महिलाएं खेत में रोपा लगा रही थी। वहीं आधा दर्जन घायल हो गए, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़ें : सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं मिलने से 1 नवजात की मौत, 2 गंभीर

मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद जिले के सिंघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घाटकछार में रोज की तरह ग्रामीण अपना कामकाज निपटा रहे थे। इसी दौरान मौसम का मिजाज बिगड़ने लगा और देखते ही देखते आसमान में जोरदार गर्जना शुरू हो गई। इसी समय खेत में रोपा लगाने गई गांव के कुछ लोगों के उपर आकाशीय बिजली गिर गई। गाज गिरने से खेत में काम कर रही तीन महिलाओं के साथ दो बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन अन्य बुरी तरह से झुलस गए। गाज गिरने के बाद यहां अफरातफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण खेतों में पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए ले जाने लगे। चारों ओर मची चीख-पुकार के बीच करीब आधा दर्जन लोगों को विभिन्न साधनों से महासमुंद और फिर रायपुर लाया गया। वहीं गांव के 6 लोगों की असमय मृत्यु से पूरा गांव शोक में डूब गया है।

इसे भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ में फिर भूकंप के झटके, बार-बार धरती डोलना आखिर क्या संकेत दे रहा ?

आकाशीय बिजली की चपेट में आकर जिन लोगों की मृत्यु हुई हैं उनमें-कु. जानकी पिता भागीरथी, कु. लक्ष्मी यादव पिता मीनू, श्रीमती बसंती नाग पति चीनू नाग, श्रीमति जमोवती पति जयदेव, श्रीमती नोहर मति पति नीलकुमार शामिल हैं।

घायल : वहीं घायलों में पंक्जनीं पति मीनू यादव, श्रीमती पार्वती मालिक पिता नारायण, श्रीमती तपस्वनी पिता नारायण, श्रीमती पुन्नी पति भुरौ, श्रीमती गीतांजलि पति विनोद, श्रीमती शशि मुझी पति अर्जुन शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें : ट्रेन से हो रही थी बच्चों की तस्करी, आरपीएफ ने दबिश देकर नाबालिगों को छुड़ाया