- 23/09/2024
स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा एक्शन; लापरवाही बरतने पर CIMS के डीन और मेडिकल सुप्रीटेंडेंट को किया सस्पेंड
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मरीज को हो रही परेशानी और प्रबंधन की कार्यशैली पर लापरवाही बरतने पर CIMS के डॉक्टर केके सहारे और MS डॉक्टर एसके नायक को सस्पेंड कर दिया। साथ ही डॉक्टर और स्टाफ को सेवा भाव से काम करने की नसीहत दी।
दरअसल स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज की अधिशासी समिति की बैठक में शामिल होने बिलासपुर पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा कि विष्णुदेव साय की सरकार सुशासन की पक्षधार है। इसमें गरीब जनता का हित सर्वोपरि है।
इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कोनी में बन रहे मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल भवन का निरीक्षण भी किया। वहीं नवनिर्मित अस्पताल की जरूरी सुविधाओं की जानकारी ली। मंत्री जायसवाल ने अस्पताल शुरू करने के पहले फायर ऑडिटर लिफ्ट को ऑडिट करने के भी सख्त निर्देश दिए।उन्होंने अस्पताल में ट्रायल शुरू करने के निर्देश दिए ताकि जो कमियां सामने आएंगी उन्हें समय रहते सुधारा जा सके।