- 12/01/2025
बीजापुर मुठभेड़ में 2 महिला सहित 5 नक्सली ढेर, BGL लॉन्चर सहित भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद


छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नेशनल पार्क के जंगलों में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने 5 माओवादियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों में 2 महिला माओवादी भी शामिल हैं। मुठभेड़ स्थल से जवानों ने SLR Rifle, BGL Lanuncher, सहित भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक बीजापुर जितेंद्र यादव ने बताया कि नेशनल पार्क एरिया थाना मद्देड़ क्षेत्रान्तर्गत बंदेपारा-कोरंजेड के जंगलों में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षा बल की टीमों को मौके के लिए रवाना किया गया।
रविवार सुबह से ही बंदेपारा-कोरंजेड़ के जंगल में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ होती रही। दोनों तरफ से गोलीबारी शाम 3-4 बजे तक चली।
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर क्षेत्र सुंदरराज बताया है कि मुठभेड़ के बाद मौके से सर्चिंग के दौरान 02 महिला एवं 03 पुरूष कुल 05 वर्दीधारी माओवादियों का शव बरामद हुआ है। माओवादियों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
वहीं मुठभेड़ स्थल से 01 नग SLR, 01 नग 12Bore, 02 नग Single Shot rifle, 01 नग BGL Lanuncher, 01 नग Country made Gun(Bharmar) सहित विस्फोटक पदार्थ,माओवादी साहित्य व नक्सल सामाग्री बरामद हुआ ।