- 20/08/2022
सोमालिया में मुंबई जैसा आतंकी हमला, 15 की मौत, आतंकियों का होटल पर कब्जा
सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में शुक्रवार की रात मुंबई की तरह आतंकी हमला हुआ है। आतंकी ने यहां स्थित हयात होटल में घुसे और जमकर फायरिंग की। आतंकियों की गोलीबारी में 15 लोगों की मौत की खबर है वहीं कई लोग घायल हुए हैं। हमले में होटल मालिक के अलावा एक अन्य कारोबारी भी मारा गया है।
बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पहले होटल के बाहर खड़ी दो कार में बम धमाका किए और उसके बाद गोली बारी करते हुए अंदर दाखिल हुए। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी अलकायदा से जुड़े इस्लामी आतंकवादी संगठन अल-शबाब ने ली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोर कार बमों से हमला किया गया था। पहली कार होटल के पास लगे एक बेरियर से टकराकर ब्लास्ट हुई और दूसरी कार होटल के गेट से टकराई।
इस आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया है। आतंकी होटल के अंदर छिपे हुए हैं और दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। बताया जा रहा है कि आतंकी संगठन अल-शबाब सोमालिया सरकार को उखाड़ फेंकना है।
आपको बता दें इसी तर्ज पर भारत के मुंबई में 26 नवंबर 2008 को आतंकी हमला हुआ था। आतंकियों ने ताज होटल में घुसकर फायरिंग और बम ब्लास्ट किया था। इस आतंकी हमले में 9 हमलावरों सहित 180 लोगों की मौत हुई थी। जिसमें पुलिस के जवान भी शामिल थे।
इसे भी पढ़ें : BREAKING : नेशनल हाईवे में केमिकल से भरे चलते टैंकर में लगी भीषण आग, सड़क पर भी फैली, देखिए VIDEO
इसे भी पढ़ें : मौसम : छत्तीसगढ़ में फिर बारिश का रेड अलर्ट, इन जिलों में हो सकती है अति भारी बारिश