• 25/07/2025

एडल्ट कंटेंट वाली ALTT, ULLU, MoodX, Desiflix जैसे 20 OTT प्लेटफार्म देश में बैन, अश्लील वेबसाइट्स पर केंद्र सरकार ने चलाया चाबुक

एडल्ट कंटेंट वाली ALTT, ULLU, MoodX, Desiflix जैसे 20 OTT प्लेटफार्म देश में बैन, अश्लील वेबसाइट्स पर केंद्र सरकार ने चलाया चाबुक

भारत सरकार ने अश्लील और सेक्सुअल कॉन्टेंट के खिलाफ कठोर कदम उठाते हुए उल्लू, ALTT, देसीफ्लिक्स, बिग शॉट्स समेत 25 स्ट्रीमिंग ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह कार्रवाई इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) को इन ऐप्स के खिलाफ नागरिकों और संगठनों से मिली शिकायतों के बाद की गई। साथ ही, सरकार ने अवैध जुआ वेबसाइटों और ऐप्स पर भी सख्ती दिखाते हुए 2022 से जून 2025 के बीच 1,524 प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक किया है।

अश्लील कॉन्टेंट के खिलाफ कार्रवाई

जांच में पता चला कि इन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर कामुक वेब सीरीज़ के नाम पर अश्लील सामग्री की खुलेआम स्ट्रीमिंग हो रही थी, जो आईटी नियम 2021 और भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 292/293 का उल्लंघन करती थी। इनमें 18+ कंटेंट भी नाबालिगों तक पहुंच रहा था, जो POCSO Act के तहत भी अपराध है। सरकार ने पाया कि कई प्लेटफॉर्म्स ने स्व-रेगुलेशन की सुविधा का दुरुपयोग किया, जिसके चलते सीधे हस्तक्षेप की जरूरत पड़ी।

भारतीय कानून के तहत अश्लील कॉन्टेंट को सार्वजनिक नैतिकता को ठेस पहुंचाने वाला माना जाता है, विशेषकर जब यह नाबालिगों के लिए सुलभ हो। आईटी अधिनियम की धारा 67 और 67A के तहत इलेक्ट्रॉनिक अश्लील सामग्री के प्रकाशन और प्रसारण पर प्रतिबंध है। IPC की धारा 292 और 293 में अश्लील सामग्री के वितरण पर दंड का प्रावधान है, जबकि POCSO Act बच्चों के यौन शोषण से संबंधित सामग्री पर सजा तय करता है।

प्रभावित ऐप्स की सूची

सूचना और प्रसारण मंत्रालय (MIB) ने 25 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया, जिनमें उल्लू, ALTT (पूर्व में ALTBalaji), बिग शॉट्स, देसीफ्लिक्स, हॉटहिट, प्राइमप्ले, बूमेक्स, नवरसा लाइट, गुलाब ऐप, कंगन ऐप, बुल ऐप, जलवा ऐप, वॉव एंटरटेनमेंट, लुक एंटरटेनमेंट, हिट प्राइम, फेनेओ, शोएक्स, सोल टॉकीज, अड्डा टीवी, हॉटएक्स वीआईपी, हलचल ऐप, मूडएक्स, नियोनएक्स वीआईपी, शोहिट, फुगी, मोजफ्लिक्स और ट्राइफ्लिक्स शामिल हैं। इन सभी पर आईटी अधिनियम और अन्य कानूनों के उल्लंघन का आरोप है।

अवैध जुआ पर प्रतिबंध

23 जुलाई 2025 को संसद में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने बताया कि 2022 से जून 2025 के बीच 1,524 अवैध जुआ वेबसाइटों और ऐप्स पर ब्लॉकिंग के आदेश जारी किए गए। यह कदम विदेशी जुआ प्लेटफॉर्म्स पर बढ़ती चिंता और कर नियमों के उल्लंघन को देखते हुए उठाया गया है।

सरकार ने इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (ISPs) को इन 25 ऐप्स और वेबसाइट्स तक पहुंच तुरंत बंद करने का निर्देश दिया है। साथ ही, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर सख्त निगरानी और प्रभावी नियमन की दिशा में काम शुरू हो गया है। यह कदम समाज में बढ़ती अश्लीलता और जुआ की लत को रोकने के लिए उठाया गया है, खासकर युवाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए।