- 09/09/2022
भूपेश बघेल ने BJP और RSS की पाकिस्तान क्रिकेट से की तुलना, कहा- भाजपा अकेले नहीं लड़ती
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एक बार फिर बीजेपी और आरएसएस (RSS) पर निशाना साधा है. सीएम भूपेश ने बीजेपी पाकिस्तान क्रिकेट से की है. जिससे अब बीजेपी में खलबली मच गई है. उनके बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने भी पलटवार किया है. उन्होंने सीएम को भाषा को संयम रखने की नसीहत दी है.
दरअसल, बीते कई दिनों से प्रदेश में आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई जारी है. मुख्यमंत्री ईडी, आईटी और सीबीआई के छापे पर कहा कि बीजेपी पाकिस्तान क्रिकेट की तरह है. जैसे पाकिस्तान में दो एंपायर कभी खेला करते थे, उसके बाद नेशनल एम्पायर नियुक्त किया जाता था. उसी तरह बीजेपी अकेले नहीं लड़ती है. ईडी, आईटी, सीबीआई जैसे सेंट्रल एजेंसी लड़ती भी लड़ती हैं.
सीएम भूपेश ने टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रदेश में बीजेपी और आरएसएस के लोग छत्तीसगढ़ मॉडल सीखने आते हैं. छत्तीसगढ़ सरकार की कई योजनाओं का केंद्र सरकार ने अपनाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा अब ढलान पर है.
वहीं सीएम बघेल ने भाजपा के खिलाफ संयुक्त मोर्चे को उतारने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. इस संदर्भ में आलाकमान निर्णय लेगा.
बता दें कि सीएम भूपेश बघेल के इस बयान पर बीजेपी बौखला गई है. प्रदेश के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने सीएम को नसीहत दी है. उन्हों ने कहा कि मैं उनसे कहूंगा की भाषा में संयम जरूर रखें. यह कांग्रेस के लिए बेहतर नहीं है और उनके लिए भी नहीं है.
इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री ने CM भूपेश को दी नसीहत, कहा- ये कांग्रेस और उनके लिए अच्छा नहीं होगा
इसे भी पढ़ें: IT की रेड पर CM भूपेश बघेल का BJP पर हमला, कहा- कांग्रेस की यात्रा से विपक्ष में मची खलबली