• 09/09/2022

बड़ी खबर: राहुल गांधी होंगे कांग्रेस के अध्यक्ष? चुनाव लड़ने को लेकर कह दी ये बड़ी बात…

बड़ी खबर: राहुल गांधी होंगे कांग्रेस के अध्यक्ष? चुनाव लड़ने को लेकर कह दी ये बड़ी बात…

Follow us on Google News

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को पार्टी की कमान संभालने को लेकर बड़ा बयान दिया है. राहुल गांधी ने अध्यक्ष बनने को लेकर कहा कि जब चुनाव होंगे तो यह साफ हो जाएगा कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष बनूंगा या नहीं, इसलिए कृपया तब तक इंतजार करिए.

राहुल ने कांग्रेस अध्यक्ष बनने के अनुरोध पर कहा कि मैंने निर्णय ले लिया है, मैं बहुत स्पष्ट हूं, जब पार्टी के चुनाव होंगे तब जवाब दूंगा. अगर मैं कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ता हूं तो आप मुझसे सवाल पूछ सकते हैं और तब मैं जवाब दूंगा कि मैंने चुनाव क्यों नहीं लड़ा.

राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पत्रकारों से कहा कि पदयात्रा यह समझने की कोशिश है कि जमीनी स्तर पर क्या हो रहा है और साथ ही यह, बीजेपी और आरएसएस द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई की कोशिश है.

BJP-RSS अपनी राय रखने के लिए स्वतंत्र

राहुल गांधी ने कांग्रेस को बचाने के लिए यह यात्रा किए जाने के आरोपों पर कहा कि बीजेपी-आरएसएस अपनी राय रखने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन हम, लोगों से जुड़ने के लिए यह यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी संस्थान अब भाजपा के नियंत्रण में हैं और उनका विपक्ष पर दबाव बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.

राजनीतिक दलों के खिलाफ नहीं राहुल

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कोई संदेश देने के सवाल पर कहा कि मेरे पास कोई संदेश नहीं है. उन्होंने कहा कि वह किसी राजनीतिक दल के खिलाफ नहीं है, लेकिन जनता का अपमान हो रहा है. उसकी आवाज को कुचला जा रहा है, संस्थाओं को रौंदा जा रहा है और विपक्ष पर लगातार हमला हो रहे हैं. जिसके खिलाफ कांग्रेस मजबूती से लड़ रही है.

बीजेपी नाम बदलने की राजनीति कर रही

राजपथ का नाम बदलने पर राहुल गांधी ने कहा कि यह विचारधारा सिर्फ हमला करना जानती है. उसकी विकास की अपनी कोई सोच नहीं जनहित के लिए उसके पास कोई ठोस विचार नहीं है, इसलिए बीजेपी नाम बदलने की राजनीति कर जनता का ध्यान मुद्दों से भटकाने का काम कर रही है.

RSS की विचारधारा हो चुकी है दीवालिया

कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा दीवालिया हो चुकी है. उसकी देश हित में काम करने की सोच औऱ रुचि नहीं है. उनके पास देश हित में सोचने और करने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए कांग्रेस इस यात्रा की जरिए जनता से जुड़कर उसे असलियत समझाना चाहती है और उन्हें विश्वास है कि जनता जरूर असलियत को समझने लगी है.

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री ने CM भूपेश को दी नसीहत, कहा- ये कांग्रेस और उनके लिए अच्छा नहीं होगा

इसे भी पढ़ें: IT की रेड पर CM भूपेश बघेल का BJP पर हमला, कहा- कांग्रेस की यात्रा से विपक्ष में मची खलबली