• 08/09/2022

IT की रेड पर CM भूपेश बघेल का BJP पर हमला, कहा- कांग्रेस की यात्रा से विपक्ष में मची खलबली

IT की रेड पर CM भूपेश बघेल का BJP पर हमला, कहा- कांग्रेस की यात्रा से विपक्ष में मची खलबली

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में आयकर विभाग के छापे और कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा कि कांग्रेस की यात्रा से विपक्ष में खलबली मची हुई है.

दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से गुरुवार को वापस बिलासपुर पहुंचे. जहां सीएम ने पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान रथ यात्रा करने वालों को करारी चोट पहुंची है. बीजेपी के लोग घबराएं हुए हैं.

भूपेश बघेल ने कहा कि जब से पदयात्रा शुरू हुई है, देशभर में छापे पड़ रहे हैं. 500 जगहों पर ईडी, आईटी और सीबीआई ने छापा मारा. लगातार लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. उन्होंने ने कहा कि सामाजिक समरसता, भाईचारा सभी धर्मों के बीच सद्भाव जब तक नहीं होगा देश आगे नहीं बढ़ेगा. जब-जब इस तरह समाजों में जहर घोला गया देश पीछे गया है.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के छत्तीसगढ़ प्रवास पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने भागवत को छत्तीसगढ़ के गौठान और कौशल्या माता के मंदिर को देखने के लिए आमंत्रित किया है. इसके अलावा उन्होंने ईडी और आईटी छापों को लेकर भी अपनी बात रखी.

गौरतलब है कि कन्याकुमारी से कांग्रेस ने भारत जोड़ो पद यात्रा की शुरुआत कर दी है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, अशोक गहलोत के अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस पद यात्रा की शुरुआत में तिरुअनंतपुरम पहुंचे. जहां से सीएम भूपेश बघेल गुरुवार शाम वापस आ गए हैं.