- 16/09/2022
इस जिले में हाथियों ने मचाया जमकर उत्पात, डर के साए में जीने को मजबूर ग्रामीण
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, कोरिया और जशपुर जिले में हाथियों का उत्पात जारी है. हाथियों के आतंक से ग्रामीण डर के साये में जीने को मजबूर हैं. इसी बीच बलरामपुर जिले में 7 हाथियों के दल ने रामचंद्रपुर में जमकर उत्पात मचाया.
जिले के रामचंद्रपुर और राजपुर क्षेत्र में हाथी लगातार आतंक मचा रहे हैं. बीती रात फसल सहित शासकीय उचित मूल्य की दुकान को धरासाई कर दिया. इतना ही नहीं दुकान में रखे अनाज को भी हाथियों ने चट कर दिया.
बता दें कि हाथियों के आतंक से ग्रामीण डर के साए में रात गुजार रहे हैं. आए दिन हाथियों का दल जंगलों के आसपास की बस्तियों में पहुंचकर फसलों के साथ मकानों क्षतिग्रस्त कर नुकसान पहुंचा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : असिस्टेंट प्रोफेसर की पुल के नीचे मिली खून से सनी लाश, हत्या की आशंका
इसे भी पढ़ें : 1948 में छत्तीसगढ़ के इस राजा ने किया था अंतिम चीते का शिकार, 75 साल बाद होगी देश में वापसी
इसे भी पढ़ें : BREAKING: ED की कई शहरों में छापेमारी, इन 40 ठिकानों पर कार्रवाई जारी