• 16/09/2022

CM भूपेश पर जमकर बरसे नेता प्रतिपक्ष, कहा- गलत नीतियों के चलते 537 किसानों ने की आत्महत्या

CM भूपेश पर जमकर बरसे नेता प्रतिपक्ष, कहा- गलत नीतियों के चलते 537 किसानों ने की आत्महत्या

Follow us on Google News

जांजगीर-चांपा। छ्त्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने एक बार फिर प्रदेश की भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. नारायण चंदेल ने राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते 537 किसानों ने आत्महत्या की है.

दरअसल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल जांजगीर-चांपा के दौरे पर हैं. यहां वे पत्रकारों से चर्चा के दौरान भूपेश सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव के ठीक पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश जाते हैं और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के कहने पर लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत पर 50 लाख रूपए देते हैं. लेकिन हमारा दुर्भाग्य है कि प्रदेश के किसानों को 5 लाख रुपए भी नहीं देते हैं.

नारायण चंदेल ने कहा कि सरकार किसान हितैषी नहीं, किसान विरोधी है. सरकार की गलत नीतियों के चलते किसान आत्महत्या कर रहे हैं. जो शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि सरकार का काम है काम करना है. सरकार का काम चोचलेबाजी करना नहीं है. सरकार काम भावनात्मक खेल खेलना नहीं है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जनता ने आपको प्रचंड बहुमत से चुना है तो आप जनता की समस्याओं का निदान करिए, प्रदेश की समस्या का निदान करिए. उन्होंने कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था होनी चाहिए. सीएम भूपेश को शिक्षा व्यवस्था सुधारनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें : असिस्टेंट प्रोफेसर की पुल के नीचे मिली खून से सनी लाश, हत्या की आशंका

इसे भी पढ़ें : 1948 में छत्तीसगढ़ के इस राजा ने किया था अंतिम चीते का शिकार, 75 साल बाद होगी देश में वापसी

इसे भी पढ़ें : BREAKING: ED की कई शहरों में छापेमारी, इन 40 ठिकानों पर कार्रवाई जारी