- 31/08/2024
रिपेयरिंग के लिए जाते वक्त बिगड़ा MI-17 का बैलेंस, आसमान से उतार नदी में किया गया ड्रॉप
केदारनाथ से एयरलिफ्ट किए जा रहे एक हेलिकॉप्टर को ऊंचाई से जमीन पर गिराना पड़ा। हेलिकॉप्टर को रिपेयरिंग के लिए MI-17 से एयरलिफ्ट किया जा रहा था। इस दौरान तेज हवा के चलते MI-17 का बैलेंस बिगड़ गया। हादसे की आशंका को देखते हुए पायलट ने इसे थारू कैंप घाटी में ड्रॉप कर दिया।
इसे भी पढ़ें: नशे के सौदागरों पर बड़ा शिकंजा, अमित शाह के निर्देश पर सरकार के सख्त तेवर…8 तस्कर गिरफ्तार, 72 लाख जब्त
ड्रॉप किए गए केस्ट्रल एविएशन के हेलिकॉप्टर की 24 मई को केदारनाथ में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। उसी वक्त से यह हेलीपैड पर खड़ा था। जिसे अब रिपेयरिंग के लिए गौचर एयरबेस ले जाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि इस खराब हेलीकॉप्टर के सभी जरूरी पार्ट पहले ही निकाल दिए गए थे। हेलीकॉप्टर में 6 यात्री सवार थे। हालांकि, हादसे में किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।