• 12/09/2024

ACB Action: रिश्वरखोर महिला अफसर सहित 2 गिरफ्तार, दो अलग-अलग मामलों में ACB की कार्रवाई

ACB Action: रिश्वरखोर महिला अफसर सहित 2 गिरफ्तार, दो अलग-अलग मामलों में ACB की कार्रवाई

छत्तीसगढ़ में रिश्वतखोरों पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई लगातार जारी है। एसीबी की टीम ने आज गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में छापामार कार्रवाई की। एसीबी ने यहां मनरेगा लोकपाल वेदप्रकाश पाण्डेय को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि वेदप्रकाश पाण्डेय कार्यक्रम अधिकारी रोशल शराफ से जांच के मामले में 25 हजार रुपये की घूस लेते गिरफ्तार किया है।

वहीं दूसरे मामले एसीबी की टीम ने महासमुंद जिले के सरायपाली में उप पंजीयक कार्यालय में दबिश दी। यहां एसीबी की टीम ने महिला अधिकारी उप पंजीयक पुष्पलता लिली बेक को 26000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। वीरेंद्र पटेल नाम के एक शख्स से महिला अफसर घूस के पैसे ले रही थी।