• 30/01/2023

अडानी ने रिपोर्ट को ‘भारत पर सुनियोजित हमला’ बताया, जवाब में Hindenburg Research ने कहा- राष्ट्रध्वज में खुद को लपेटकर देश को लूट रहे हो

अडानी ने रिपोर्ट को ‘भारत पर सुनियोजित हमला’ बताया, जवाब में Hindenburg Research ने कहा- राष्ट्रध्वज में खुद को लपेटकर देश को लूट रहे हो

अडानी ग्रुप ने रविवार को अमेरिका की हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट का 413 पेजों में जवाब दिया है। वहीं सोमवार को हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप पर पलटवार करते हुए कहा है कि धोखाधड़ी को राष्ट्रवाद या हमारे द्वारा उठाए गए हर प्रमुख आरोप की अनदेखी करने वाली फूली हुई प्रतिक्रिया से नहीं छुपाया जा सकता है।

हिंडनबर्ग रिसर्च ने कहा कि हम मानते हैं कि भारत एक जीवंत लोकतंत्र है और एक रोमांचक भविष्य के साथ एक उभरती हुई महाशक्ति है। हम यह भी मानते हैं कि अडानी समूह द्वारा भारत के भविष्य को रोका जा रहा है, जिसने व्यवस्थित रूप से देश को लूटते हुए खुद को भारतीय ध्वज में लपेट लिया है।

हिंडनबर्ग रिसर्च ने कहा कि कुछ घंटे पहले अडानी ने ‘413 पेज का रिस्पॉन्स’ जारी किया था। यह सनसनीखेज दावे के साथ शुरू हुआ कि हम “मैनहट्टन के मैडॉफ्स” हैं। इसने संभावित मुद्दों से ध्यान भटकाने की भी कोशिश की और इसके बजाय एक राष्ट्रवादी आख्यान को हवा दी, जिसमें दावा किया गया कि हमारी रिपोर्ट “भारत पर सुनियोजित हमला” है। संक्षेप में, अडानी समूह ने भारत की सफलता के साथ अपने जबरदस्त उत्थान और अपने अध्यक्ष, गौतम अडानी की संपत्ति को मिलाने का प्रयास किया है।

हिंडनबर्ग रिसर्च ने आगे कहा कि हमारी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप से 88 खास सवाल पूछे गए। इसके जवाब में, अडानी उनमें से 62 का विशेष रूप से जवाब देने में विफल रहा।

आपको बता दें अडानी ग्रुप ने रविवार को हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट का 413 पन्नों में जवाब दिया। जिसमें अडानी ग्रुप ने अपनी कंपनियों के खिलाफ लगाए गए आरोपों की तुलना भारत पर सुनियोजित हमले से की।