• 14/11/2022

लिव-इन रिलेशन का खौफनाक अंत : आफताब ने प्रेमिका के किए 35 टुकड़े, फ्रिज में छुपाकर रखी लाश, 18 दिन फेंकते रहा लाश के टुकड़े

लिव-इन रिलेशन का खौफनाक अंत : आफताब ने प्रेमिका के किए 35 टुकड़े, फ्रिज में छुपाकर रखी लाश, 18 दिन फेंकते रहा लाश के टुकड़े

Follow us on Google News

देश की राजधानी दिल्ली में करीब 6 महीने पहले हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम आफताब है. उस पर श्रद्धा नाम की एक युवती की हत्या का आरोप है. दोनों लिव-इन में रहते थे.

पूरी घटना महरौली थाना क्षेत्र की है. आफताब और श्रद्धा नाम की युवती की दोस्ती मुंबई में एक कॉल सेंटर में काम के दौरान हुई थी. दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई है. जिसके बाद शादी करने का फैसला किया, लेकिन परिवार के विरोध पर दोनों दिल्ली भाग गए.

इसे भी पढ़ें : बीजेपी के EX CM ने अपनी ही पार्टी की दो सरकारों की खोली पोल, कहा- यहां कमीशन दिए बिना कुछ नहीं होता 

बताया जा रहा है कि दोनों दिल्ली में लिव-इन में रहना शुरु कर दिए थे. लेकिन किसी बात को लेकर युवक और युवती में झगड़ा हो गया. पुलिस के मुताबिक आफताब ने श्रद्धा के करीब 35 टुकड़े किए थे. उसने इन टुकड़ों को फ्रिज में रखा और 18 दिन तक तड़के उठकर वह उनको ठिकाने लगाते रहा.

इधर श्रद्धा के परिजनों को उसकी जानकारी न लगने पर पुलिस से शिकायत की. श्रद्धा के पिता ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी मुंबई के कॉल सेंटर में काम करती थी. यहां उसकी मुलाकात आफताब नाम के एक शख्स से हुई और दोनों की दोस्ती काफी नजदीकी में तब्दील हो गई.

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आफताब की तलाश में जुट गई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पुलिस से पूछताथ में बताया कि श्रद्धा उस पर लगातार शादी का दबाव बना रही थी, जिसको लेकर उनके बीच में अक्सर झगड़ा होना शुरू हो गया.