- 22/05/2022
केन्द्र के बाद इन राज्य सरकारों ने भी घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिये क्या है अब कीमतें
नई दिल्ली। बढ़ती महंगाई के बीच केन्द्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करके जनता को थोड़ी राहत देने की कोशिश की है। केन्द्र ने पेट्रोल पर 8 और डीजल पर 6 रुपये टैक्स घटाया है। एक्साइज ड्यूटी कम होने के बाद पेट्रोल 9.50 और डीजल 7 रुपये सस्ता हो गया है। केन्द्र की राहत के बाद केरल और राजस्थान सरकार ने भी पेट्रोल डीजल के दाम में कमी की है।
केरल की पिनराई विजयन सरकार ने भी राज्य की जनता को राहत देते हुए पेट्रोल पर 2.41 और डीजल पर 1.36 रुपये की कटौती की है। इसके साथ ही राज्य में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 117.17 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 103.93 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
वहीं राजस्थान की गहलोत सरकार ने भी पेट्रोल पर 2.48 और डीजल पर 1.16 रुपये प्रति लीटर दाम घटा दिए हैं। इस कटौती के बाद अब राजधानी जयपुर में पेट्रोल 108 और डीजल 109 रुपये प्रति लीटर के दाम पर मिल रहा है।
मोदी ने की थी अपील
कुछ महीने पहले भी केन्द्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी में कमी की थी। मोदी सरकार ने पेट्रोल में 5 और डीजल में 10 रुपये घटाए थे। जिसके बाद उन्होंने राज्यों से पेट्रोल डीजल पर लगने वाले वैट टैक्स घटाने की अपील की थी।
इन राज्यों ने पहले घटाए थे दाम
केन्द्र द्वारा दाम घटाए जाने के बाद कर्नाटक सरकार ने 7 रुपये, असम ने 7 रुपये, मणिपुर ने 7 रुपये और उत्तराखंड सरकार ने 2 रुपये घटाए थे।
अब इस दाम पर मिल रहे
- रायपुर में पेट्रोल के दाम 102.45 रुपये और डीजल 95 रुपये प्रति लीटर की दर पर मिल रहा है।
- दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
- मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है।
- चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये और डीजल के 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
- कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये और डीजल की 92.72 रुपये प्रति लीटर है।
- लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है।
- जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये लीटर और डीजल 93.52 प्रति लीटर है।
- पटना में पेट्रोल के दाम 107.24 प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर है।
- नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर है।
इसे भी पढ़ें : खतरे में CM की कुर्सी, EC ने पेश होने का दिया आदेश, ये है मामला