• 21/02/2024

यूपी में सपा संग हुआ गठबंधन, कांग्रेस 17 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, ये हैं संभावित प्रत्याशी

यूपी में सपा संग हुआ गठबंधन, कांग्रेस 17 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, ये हैं संभावित प्रत्याशी

Follow us on Google News

उत्तर प्रदेश में INDIA गठबंधन के लिए अच्छी खबर है। सपा और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुरादाबाद में कहा कि 2 घंटे के भीतर सीट शेयरिंग का फार्मूला आ जाएगा। अखिलेश ने कहा कि अंत भला तो सब भला, सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन होगा। दोनों के बीच सीट बंटवारे पर फैसला हो गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मतुाबिक यूपी में कांग्रेस को 17 सीटें दी गई है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि दो सीटों पर अदला-बदली की चर्चा भी चल रही है। जिसमें सपा बनारस के उम्मीदवार को वापस लेंगे वहीं कांग्रेस मुरादाबाद की डिमांड वापस लेगी।

इसे भी पढ़ें: बड़े नक्सलियों के होने की सूचना पर पहुंची फोर्स पर हमला, मुठभेड़ में कई माओवादी घायल 

 कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी

बलिया अजय राय
लखनऊ नकुल दुबे
कानपुर आलोक मिश्रा
सीतापुर राकेश राठौर
फतेहपुर सीकरी रामनाथ सिरकवार
लखीमपुर खीरी पूर्वी वर्मा
सहारनपुर इमरान मसूद
फर्रूखाबाद कौशलेन्द्र यादव
मुरादाबाद हाजी रिजवान कुरैशी
गोंडा तरूण पटेल
बाराबंकी तनुज पुनिया
कैराना नोमान मसूद
कन्नौज सुभाष पाल
उन्नाव आरती बाजपेई
बदायूं सलीम शेरवानी
डुमरियागंज वीरेन्द्र चौधरी
महाराजगंज सुप्रीया श्रीनेत
रामपुर नूरबानो/ संजय कपूर
अमरोहा से दानिश अली
देवरिया अजय लल्लू
वाराणसी राजेश मिश्रा
बिजनौर से नसीमुद्दीन सिद्दीकी
बांसगांव कमल किशोर
बहराइच ललन कुमार
फतेहपुर अभिमन्यु सिंह
मथुरा राजकुमार रावत
श्रावस्ती जावेद अशरफ खान
कुशीनगर अखिलेश प्रताप सिंह
फिरोजाबाद राज बब्बर
बागपत अहमद हमीद
आजमगढ़ अनिल यादव

इसे भी पढ़ें: 351 साल बाद हिन्दू आचार संहिता तैयार, महाकुंभ मे लगेगी मुहर, जानें क्या है