• 27/10/2023

Air Strike: अमेरिका की सीरिया में एयर स्ट्राइक, ईरान समर्थित कई आतंकी ठिकानें नष्ट

Air Strike: अमेरिका की सीरिया में एयर स्ट्राइक, ईरान समर्थित कई आतंकी ठिकानें नष्ट

Follow us on Google News

इजरायल-हमास युद्ध के बीच अमेरिका ने शुक्रवार 27 अक्टूबर को सीरिया में एयर स्ट्राइक कर दिया है। अमेरिकी एयर फोर्स के विमानों ने सीरिया में ईरान समर्थित आतंकी समूहों पर हमला किया। बीते दिनों इन आतंकवादी समूहों ने अमेरिकी मिलिट्री स्टेशनों और सैनिकों पर हमला किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन आतंकी हमलों में 20 से ज्यादा अमेरिकी सैनिक घायल हुए थे। जिसके जवाब में अमेरिका ने आज कार्रवाई की।

अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन के निर्देश पर आज अमेरिकी सैन्य बलों ने सीरिया में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स और उससे जुड़े दो मिलीशिया ठिकानों पर कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों इन संगठनों ने अमेरिकी सैनिकों पर कई इराक और सीरिया में हमला किया था, जिसका यह जवाब है।

सीरिया और इराक पर अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हुए हमले में 20 से ज्यादा अमेरिकी सैनिक घायल हुए थे। हालांकि अब सभी ड्यूटी पर वापस लौट आए हैं।