• 07/10/2024

एयर शो में मची अफरा-तफरी से अब तक पांच लोगों की मौतें, बेकाबू भीड़ से कोई दबा.. तो किसी का घुटा दम.. राज्य सरकार पर उठे कई सवाल

एयर शो में मची अफरा-तफरी से अब तक पांच लोगों की मौतें, बेकाबू भीड़ से कोई दबा.. तो किसी का घुटा दम.. राज्य सरकार पर उठे कई सवाल

Follow us on Google News

चेन्नई में एयर शो के दौरान मची भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़ कर पांच हो गई है। वहीं करीब ढाई सौ घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। दरअसल मरीना बीच पर वायुसेना दिवस समारोह में लड़ाकू विमानों का प्रदर्शन देखने के लिए भारी भीड़ जुटी थी।

बताया जा रहा है कि एयर शो देखने के लिए पंद्रह लाख से ज्यादा लोग जुटे थे। शो खत्म होने के बाद लोग एक साथ निकले। और अचानक भगदड़ मचने से हालात बेकाबू हो गए एयर शो में वायुसेना के राफेल, सूर्यकिरण और सारंग समेत 72 एयरक्राफ्ट्स ने करतब दिखाए।

वहीं एडवांस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस, सुखोई 30 MKI, C-17, C-295, अपाचे, लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर प्रचंड, डकोटा जैसे हैरिटेज एयरक्राफ्ट भी शामिल हुए। दरअसल, एयर शो खत्म होने के बाद, बड़ी संख्या में लोगों ने एक साथ बाहर निकलने की कोशिश की, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। बाहर निकलने के रास्ते भीड़भाड़ वाले हो गए, और लोग चिलचिलाती धूप में 40 मिनट से ज़्यादा समय तक फंसे रहे।

230 से ज़्यादा लोगों को बेहोशी और निर्जलीकरण के लिए उपचार दिया गया, जिनमें से 93 को ओमांदुरार और आरजीजीजीएच में अस्पताल में भर्ती कराया गया। भीषण गर्मी और अस्त-व्यस्त निकास के कारण कई लोगों को राहत की तलाश करनी पड़ी। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और घटना के लिए डीएमके सरकार को जिम्मेदार ठहराया। मरीना एयर फील्ड में हुए एयर शो के दौरान हुए हादसे के बाद तमिलनाडु सरकार और स्थानीय प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया है।