- 29/10/2023
बड़ा ट्रेन हादसा: दो ट्रेनों के बीच टक्कर, 6 की मौत और बड़ी संख्या में लोग घायल


आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में बड़ा हादसा हुआ है। दो यात्री ट्रेनों के टकराने से 6 यात्रियों की मौत हो गई। वहीं 40 से ज्यादा यात्री इस हादसे में घायल हुए हैं। जिसमें कि 18 की हालत गंभीर है। इस हादसे में ट्रेन की 3 बोगियां पटरी से उतर गई।
बताया जा रहा है कि ओवरहेड केबल कट जाने से रायगढ़ा पैसेंजर ट्रेन ट्रैक पर खड़ी थी। उसी दौरान पलासा एक्सप्रेस ने रायगढ़ा पैसेंजर ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे की जानकारी लगते ही राहत एवं बचाव कार्य शुरु कर दिए गए हैं।
हादसे के बाद इस रुट की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं कई के रुट बदल दिए गए हैं। रेलवे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
Bulletin1:
Status of Trains Diverted/Cancelled/Short Terminated in the wake of train accident near Kantakapalle. pic.twitter.com/dRlIEyGs4L
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) October 29, 2023