• 26/06/2024

ACB की बड़ी कार्यवाही: रिश्वत लेते ASI सहित दो घूसखोर गिरफ्तार

ACB की बड़ी कार्यवाही: रिश्वत लेते ASI सहित दो घूसखोर गिरफ्तार

Follow us on Google News

ACB सरगुजा की टीम ने सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाने में पदस्थ ASI माधव सिंह को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। ASI माधव सिंह ने जमीन विवाद के मामले में दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में एक पक्ष के खिलाफ धारा बढ़ाने के लिए 30 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी, बाद में सौदा 10 हजार में तय हुआ था।

पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी थी। एसीबी अंबिकापुर की टीम ने बुधवार को एएसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना अंतर्गत ग्राम सुरता निवासी ग्रामीणों के बीच जमीन विवाद को लेकर कुछ दिनों पूर्व विवाद हुआ था। विवाद के बाद जनपद सदस्य शिवमंगल सिंह के भाई के साथ पर ग्रामीणों ने टांगी से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। मामला रामानुजनगर थाने में दर्ज कराया गया था। इस मामले में पुलिस ने सामान्य मारपीट व गालीगलौज की धाराएं लगाई थीं।मामले में जनपद सदस्य शिवमंगल सिंह ने सूरजपुर थाने में संपर्क किया तो थाने में पदस्थ एएसआई माधव सिंह ने मामले में धारा 307 जोड़ने के लिए 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। इसकी शिकातय शिवमंगल सिंह ने एसीबी अंबिकापुर से कर दी।

मामले में एसीबी ने एएसआई माधव सिंह और सहयोगी मोहमुद्दीन को भी गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 12 के तहत केस दर्ज किया गया है। अब दोनों आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।