• 25/09/2023

छत्तीसगढ़ में बसपा का गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से गठबंधन, जानिए कौन कितने सीटों पर लड़ेगा चुनाव

छत्तीसगढ़ में बसपा का गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से गठबंधन, जानिए कौन कितने सीटों पर लड़ेगा चुनाव

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) मिलकर चुनाव लडेंगी। दोनों ही दलों ने सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार उतारे जाने का ऐलान किया है। दोनों दलों के बीच हुए गठबंधन के तहत बसपा 53 और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

बसपा के केन्द्रीय कोऑर्डिनेटर और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम औऱ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम सिंह मरकाम ने राजधानी रायपुर के गुरु घासीदास सांस्कृतिक भवन में सोमवार 25 सितंबर को संयुक्त प्रेसवार्ता ली।

इस दौरान बसपा नेता रामजी गौतम ने कहा कि दोनों पार्टियों की विचारधारा मेल खाती है। बसपा दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग के साथ ही जल-जंगल के अधिकार को लेकर काम करने वाली पार्टी है। वैसे ही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भी आदिवासियों के अधिकार के लिए लड़ने वाली पार्टी है।

वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम सिंह मरकाम ने कहा कि दोनों ही पार्टियां संविधान में विश्वास रखती हैं। संविधान ने जो हक और अधिकार दिए हैं आजादी के 76 साल बाद भी उसका सही तरीके से पालन नहीं हो रहा। हम साथ में चुनाव लड़ रहे हैं और छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री बनाएंगे।

बसपा ने पहले ही घोषित किया 9 प्रत्याशी

आपको बता दें दोनों पार्टियों के गठबंधन से पहले ही बसपा ने प्रदेश में 9 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया था। जिसमें मस्तूरी से दाऊराम रत्नाकर, पामगढ़ से इंदु बंजारे, जैजैपुर से केशव प्रसाद चंद्रा, सामरी से आनंद तिग्गा, बेलतरा से रामकुमार सूर्यवंशी, बिलाईगढ़ से श्याम टंडन, जांजगीर-चांपा से राधेश्याम सूर्यवंशी, अकलतरा से डॉक्टर विनोद शर्मा, नवागढ़ से ओम प्रकाश बाजपाई।