- 20/10/2022
ATS ने मुंबई से 4 PFI के सदस्यों को किया गिरफ्तार, बड़ी साजिश रचने के लिए चल रही थी बैठक
महाराष्ट्र में एक बार फिर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर बड़ी कार्रवाई हुई है. यहां महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने गुरुवार को PFI के 4 और सदस्यों को मुबंई के पास पनवेल क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. ये सभी पनवेल में बड़ी साजिश रचने के लिए एक बैठक कर रहे थे.
दरअसल, एटीएस ने पनवेल में PFI की एक बैठक की सूचना मिली थी. जिसके बाद ATS ने पीएफआई पनवेल के सचिव और दो अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया.
जानकारी के अनुसार ATS की टीम को पनवेल इलाके में प्रतिबंधित संगठन PFI की गोपनीय गतिविधियों की जानकारी मिली थी. इसी आधार पर ATS की टीम ने पनवेल इलाके में छापा मारकर गिरफ्तार किया.
बता दें कि ATS ने इससे पहले PFI के 22 सदस्यों को गिरफ्तार किया था, जिनकी जांच जारी है. एटीएस ने 4 सदस्यों को पीएफआई की गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया. ATS ने PFI के सदस्यों के खिलाफ 22 सितम्बर को चार प्राथमिकी दर्ज की.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पिछले महीने PFI पर 5 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. पिछले महीने PFI के 250 से अधिक सदस्य और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था. NIA ने कई राज्यों में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया था.