• 20/10/2022

छत्तीसगढ़ के 61 विकासखंडों में होगी शराबबंदी, TS सिंहदेव का आया बड़ा बयान, कहा- BJP ने शराब बेचने की नीति बनाई

छत्तीसगढ़ के 61 विकासखंडों में होगी शराबबंदी, TS सिंहदेव का आया बड़ा बयान, कहा- BJP ने शराब बेचने की नीति बनाई

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में 2023 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में एक बार फिर शराबबंदी का मुद्दा गरमा रहा है. कांग्रेस ने 2018 विधानसभा चुनाव से अपने घोषणा पत्र में शराबबंदी की बात कही थी, लेकिन अबतक ऐसा न हो सका. जिससे एक बार फिर शराबबंदी का जिन्न बोतल से बाहर निकल आया है.

दरअसल, बीजेपी ने शराबबंदी के मुद्दे पर कांग्रेस की भूपेश सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस घोषणापत्र में झूठे वादे कर सरकार में आई है. वहीं बीजेपी के आरोपों पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पलटवार किया है. इतना ही नहीं सिंहदेव ने एक बड़ा बयान भी दिया है. जिससे शराबबंदी का मुद्दा गरमा गया है.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी उन्हें नहीं लगता हो पाएगी. क्योंकि छत्तीसगढ़ के 61 विकास खंडों में शराबबंदी होगी, ऐसा मुश्किल हैं क्योंकि पूर्ण शराबबंदी करना कठिन है. वहीं सिंहदेव ने कहा कि बीजेपी ने शराब बेचने की नीति बनाई और आज वह शराबबंदी की बात कर रहे हैं.

सिंहदेव ने कहा कि बीजेपी ने शराबबंदी के लिए कमेटी बनाई थी. उस कमेटी ने रिक्रूटमेंट किया जाय और बीयर बार खोले जाएं की सिफारिश की. जो लोग खुद इस नीति को बना रहे थे उनको तो प्रश्न नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि गुजरात में दो नंबर की शराब धड़ल्ले से बिक रही है. बिहार में भी नाम के लिए ही शराब बंदी है.

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. बीजेपी नेता अमित चिमनानी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के बयान से ये साबित हो रहा है कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में पूर्ण शराबबंदी के झूठा वादा किया था. कांग्रेस वादा कर के सरकार में आ गई लेकिन अब शराबबंदी कठिन लगने लगा.

गौरतलब है कि 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया था. जिसमें सरकार बनने प्रदेश में सरकार बनने पर पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था, लेकिन 2023 विधानसभा चुनाव में अब महज एक साल का ही समय बचा है. बावजूद इसके अबतक प्रदेश में शराबबंदी नहीं हो पाई है. जिस पर लगातार बीजेपी भूपेश सरकार को घेरती आ रही है.