• 27/09/2022

BREAKING: कई राज्यों में फिर PFI पर बड़ी कार्रवाई, 100 अधिक कार्यकर्ता गिरफ्तार

BREAKING: कई राज्यों में फिर PFI पर बड़ी कार्रवाई, 100 अधिक कार्यकर्ता गिरफ्तार

इस वक्त पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को लेकर बड़ी खबर आ रही है. एक बार फिर एनआईए (NIA) ने कई राज्यों में PFI पर छापेमार कार्रवाई कर रही है.

सूत्रों के मुताबिक देश की राजधानी के निजामुद्दीन, शाहीन बाग इलाके सहित दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में PFI से जुड़े स्थानों पर केंद्रीय एजेंसी और दिल्ली पुलिस द्वारा संयुक्त छापेमारी चल रही है. जिसमें 30 से अधिक लोगों को गिरफ्तार में लिया गया.

वहीं उत्तर प्रदेश में भी यूपी एटीएस और यूपी एसटीएफ ने एक संयुक्त अभियान में राज्य भर में छापेमारी में एक दर्जन से अधिक PFI नेताओं को हिरासत में लिया है.

महाराष्ट्र में भी राज्य के कई हिस्सों में PFI से जुड़े लोगों पर ATS और स्थानीय पुलिस द्वारा छापेमारी चल रही है. इसकी जानकारी महाराष्ट्र ATS ने दी है.

कर्नाटक में भी पुलिस की कार्रवाई हुई है. बीदर, कोलार, बागलकोट, विजयपुरा और मैंगलोर में कार्रवाई हुई है. यहां पीएफआई से जुड़े 25 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है. जबिक असम में 21 लोग गिरफ्तार भी किए गए हैं.

मध्य प्रदेश के उज्जैन के साथ अन्य शहरों में केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई जारी है. जहां से तीन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है.

बता दें कि एजेंसियां दिल्ली, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, असम, महाराष्ट्र, तेलंगाना समेत उत्तर प्रदेश में कार्रवाई कर रही हैं. इस दौरान PFI से जुड़े कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है.

गौरतलब है कि बीते दिनों ने एनआईए ने 10 राज्यों में कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई में NIA औऱ ED ने PFI के 100 से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था.